हरियाणा में खौफनाक हत्याकांड का खुलासा, सास की गर्दन काटी, सिर को थैली में बांधकर पत्नी के प्रेमी को सौंपा
Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत ऑटो मार्केट में नानूराम नाम के शख्स ने पूर्व सास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने सोनीपत के विकासनगर से आरोपी को गिरफ्तार किया.
Haryana Crime News: हरियाणा के सोनीपत में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सोनीपत में पूर्व सास की गर्दन काटकर हत्या करने के आरोपी शख्स को आखिरकार सेक्टर 27 थाने की पुलिस ने दबोचा है. गिरफ्तार शख्स नानूराम पर आरोप है कि उसने अपनी पूर्व सास चवन्नी देवी की गर्दन काटकर अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी को थैले में डालकर दे दिया था.
बताया जा रहा है कि सोनीपत ऑटो मार्केट में नानूराम ने चवन्नी देवी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. सोनीपत पुलिस के सामने आरोपी नानूराम ने खुलासा किया है. नानूराम की अपनी पूर्व सास चवन्नी देवी के साथ पूर्व पत्नी को लेकर विवाद चल रहा था और इसी वजह से उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.
सोनीपत हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार बरामद करना बाकी
वारदात को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी बिहार के साथ साथ दिल्ली में भी रहा था. पुलिस ने सोनीपत के विकास नगर से आरोपी को धर दबोचा. सोनीपत सेक्टर 27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके मामले की जानकारी दी. हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार को बरामद करना अभी बाकि है. कोर्ट में पेश कर आरोपी नानूराम को रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल सोनीपत पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में मिली थी लाश
बता दें कि पुलिस को 13 सितंबर को ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में एक महिला का शव बिना सिर के मिला था. आरोप लगा था कि पूर्व दामाद ने महिला की हत्या की थी और उसका सिर और हाथ की अंगुलिया भी काट दी थी. इसके बाद आरोपी ने इस महिला का सिर बैग में बंद करके अपने साथ ले गया था.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला चवन्नी देवी की बेटी ने नानूराम से प्रेम विवाह किया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद महिला की बेटी ने अपने पहले पति को छोड़ दिया और फिर भागकर किसी दूसरे लड़की से शादी कर ली थी. इसी को लेकर नानूराम काफी नाराज था.
ये भी पढ़ें: Om Prakash Chautala Funeral: अंतिम दर्शन के लिए रखा गया चौटाला का पार्थिव शरीर, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार