Haryana Assembly Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को रोहतक में राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी ख्वाबों और ख्यालों की सत्ता देख रहे हैं तो बताएं कि हरियाणा में किस जाति का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है.
उन्होंने यह भी सवाल किया कि अब तक कितने एससी और ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ख्वाबों और ख्यालों की सत्ता दिखते ही कांग्रेस पार्टी की आंखों में भ्रष्टाचार की बातें चमकने लगी हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए उसी जगह अवतरित हुए हैं जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना और अपने परिवार का घर भरने की बात कही है. उनके प्रत्याशी खुलेआम जो घर भरने की बात कर रहे हैं वह हर कांग्रेसी नेता के मन की बात सामने आ रही है''.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में ड्रग्स पर कोई कंट्रोल नहीं था, जबकि भारतीय जनता पार्टी की सत्ता आते ही काफी मात्रा में ड्रग पकड़ी गई है साथ में उन्होंने कहा कि जो युवाओं के दिमाग में मेंटल ड्रग्स भरी जा रही है उससे भी सावधान रहने की आवश्यकता है. राहुल गांधी बताएं कि वह कर्नाटक में जातीय गणना क्यों नहीं करवा रहे हैं.
साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर नेम प्लेट लगाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार काफी कमजोर सरकार है जो अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है इसलिए वह इस तरह के निर्णय ले रही है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में बैठकर भारत सहित हरियाणा का अपमान करने का मन बनाए हुए हैं जबकि इसके विपरीत हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास करते हुए पर कैपिटा इनकम में बढ़ोतरी की है और रिकॉर्ड तोड़ युवाओं को रोजगार दिए हैं और वह भी पारदर्शिता के आधार पर. लेकिन कांग्रेस अब ख्वाबों और ख्यालों की सत्ता देख रही है और वोट के बदले नौकरी देने की बात कर रहे हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी है साथ में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुसार भारत सौर ऊर्जा की बात कर रहे हैं. जिसका केंद्र गुरुग्राम में होगा . उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जिस पार्टी में अपनी दलित नेत्री का अपमान होता हो तो उनसे दलित संरक्षण की बात करना बेमानी होगी.
साथ ही उन्होंने कहा, ''कांग्रेस की जो सात गारंटी है सत्ता के लिए तिलमिलाई हुई कांग्रेस इसके विपरीत सात गारंटी देने का मन बनाए हुए हैं. इसमें योग्यता के आधार पर नौकरी नहीं मिलने की गारंटी दूसरा सभी कांग्रेस नेताओं के घर भरने की गारंटी, तीसरा मिर्चपुर और गोहाना कांड होने की गारंटी, चौथा सांप्रदायिक सौहार्द और बदला लेने की गारंटी पांचवा कानून व्यवस्था ध्वस्त होने की गारंटी, छटा हिमाचल प्रदेश की सरकार की तरह खजाना खाली करने की गारंटी और सेना का अपमान और आतंकवादियों के सम्मान की गारंटी. यही कांग्रेस का चाल चरित्र का असली चेहरा है''.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा में विकास किया है और कांग्रेस में चल रही मारामारी के चलते हरियाणा का जागृत मतदाता तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रहा है.
(रिपोर्ट- दिनेश काैशिक)