Haryana News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) हरियाणा में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करती नजर आ रही हैं. सुनीता ने रविवार को चरखी-दादरी में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा, ''जिस दिन अरविंद केजरीवाल जन्म हुआ था उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी. मुझे लगता है कि भगवान ने अरविंद केजरीवाल जी को खास काम करने के लिए भेजा है.''


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''मोदी जी अरविंद केजरीवाल से चिढ़ते हैं इसलिए उन्होंने केजरीवाल को जेल में डाल दिया है. अरविंद केजरीवाल के विकास कामों से मोदी जी नफरत करते हैं. दिल्ली और पंजाब में आज सभी विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. यहां बिजली 24 घंटे आती है और बिजली मुफ्त है. मोहल्ला क्लिनिक के माध्यम से लोगों का इलाज हो रहा है. अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा के लाल हैं.''


दिल्ली और पंजाब में बन गए हैं शानदार अस्पताल- सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, ''दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. सरकारी स्कूल अच्छे हो गए, बच्चों का भविष्य अच्छा हो रहा है, सरकारी अस्पताल शानदार बन गए हैं. 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है. इसके अलावा महिलाओं को बसों में सफर करना मुफ्त है. बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम है और अब दोनों जगहों पर महिलाओं को प्रतिमाह हजार-हजार रुपये देने की योजना लागू होने वाली है.''


सीएम केजरीवाल को लेकर सुनीता ने बताई यह बात
अपने भाषण में दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा, ''आपको पता ही होगा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल, हरियाणा के बेटे हैं. वह बहुत ही साधारण परिवार से हैं. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि 20 साल बाद हरियाणा का यह लड़का दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा.''


ये भी पढ़ें-  जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के बहनोई की बढ़ी मुश्किल, हाई कोर्ट ने दिए DNA टेस्ट के आदेश