सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने सोनीपत से टिकट दिया है. वो यहां से मौजूदा विधायक हैं. अभी जेल में बंद हैं. जुलाई महीने में ईडी ने गिरफ्तार किया था. अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया था.


ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट


हरियाणा के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट शुक्रवार (6 सितंबर) को जारी कर दी गई. पहली लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गढ़ी सांपला से भूपेंद्र हुड्डा को टिकट दिया गया है. वहीं जुलाना से विनेश फोगाट उम्मीदवार बनाई गई हैं. पहली लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है. वो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.


सीएम सैनी के खिलाफ मेवा सिंह उम्मीदवार


हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान होडल से मैदान में उतारे गए हैं. वहीं मेवा सिंह लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में पार्टी की लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के नाम शामिल नहीं हैं. दोनों ही सांसद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की.


बजरंग पूनिया पार्टी के करेंगे प्रचार


कांग्रेस की पहली लिस्ट में बजरंग पूनिया का भी नाम नहीं है. वो भी शुक्रवार को विनेश फोगाट के साथ ही कांग्रेस में शामिल हुए. माना जा रहा है कि बजरंग पूनिया पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बजरंग को पार्टी ने टिकट की घोषणा से पहले पार्टी के ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया.


हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग


बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. सभी सीटों पर एक चरण में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. पहले चुनाव 1 अक्टूबर और नतीजे 4 अक्टूबर को आने थे. लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव की घोषणा की.


विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से बनाया उम्मीदवार, यहां आखिरी बार कब जीती थी पार्टी?