Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार है. इस अनिश्चितता के बीच AAP के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने रविवार (8 सितंबर) को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरी है. उन्होंने कहा कि कोई हमें कमजोर समझने की भूल न करे.
सुशील गुप्ता ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी एक अनुशासित पार्टी है, पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं. हमारे कार्यकर्ता, हमारे नेता परिवार जोड़ो अभियान से जुड़े हुए हैं, केजरीवाल की गारंटी गांव-गांव जा रही है, हमारी जनसभाएं चल रही हैं.''
सीएम केजरीवाल जो फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं- सुशील गुप्ता
उन्होंने कहा, ''सभी नेता पूरी तत्परता से बीजेपी की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की तैयारी में लगे हैं. यह सही है कि समझौते (AAP-कांग्रेस) की बातचीत चल रही है, एक अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते मैं यही कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं.
कोई हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझे-सुशील गुप्ता
आप के हरियाणा प्रमुख ने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी एक मजबूत पार्टी है, कोई हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझे, हम INDIA गठबंधन के साथी हैं और उम्मीद करते हैं कि गठबंधन सम्मानजनक तरीके से आगे बढ़ेगा लेकिन आम आदमी पार्टी हरियाणा में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है."
उन्होंने ये भी कहा कि हमारे हर कार्यकर्ता मजबूती से एक-एक विधानसभा में डंटा हुआ है. वहीं, बीजेपी और अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार मेरे से संपर्क कर रहे हैं. उनकी भी स्क्रूटनी चल रही है. उनमें से भी जो कोई अच्छी छवि के होंगे, उन्हें मौका दिया जा सकता है.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग के मसले पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बात नहीं बन पाई है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. वहीं, चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'जो हमने सहा वो तो हम भूल गए लेकिन...', जींद में विनेश फोगाट ने कही 'दिल की बात'