'हरियाणा में रिश्ता करने से पहले पूछते हैं बिजली आती है या नहीं', मनोहर लाल खट्टर ने क्यों कही ये बात?
Haryana News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में अब शादियों का ट्रेड बदल चुका है. लड़की वाले रिश्ता करने से पहले पूछता है कि गांव में बिजली आती है या नहीं.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एनटीपीसी और एनएचपीसी के स्थापना दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब हम गांव में रहते थे तो बिजली नहीं आती थी. आजादी के कई साल बाद गांव में बिजली आई. लेकिन. आज का समय इतना बदल चुका है कि जब गांव में कोई लड़की का रिश्ता करने के लिए जाते हैं तो पहले पूछते हैं कि गांव में 24 घंटे बिजली आती है तो रिश्ता करेंगे नहीं तो नहीं करेंगे.
खट्टर ने आगे कहा कि अब जिस गांव में 24 घंटे बिजली आती है वहीं लोग अपनी लड़की की शादी करते हैं. इससे पता चलता है कि सभी लोगों के जीवन में बिजली की भागीदारी हो गई है. उन्होंने कहा कि बिजली शरीर रूपी आत्मा है. आत्मा शरीर की जान है उसी तरह बिजली समाज की जान है.
अब हरियाणा के गांवों में पूछते हैं कि 24 घंटे बिजली आती है या नहीं तो ही रिश्ता करेंगे.. pic.twitter.com/HdLn1u2sPF
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 10, 2024 [/tw]
2015 में जगमग योजना शुरू की
वहीं कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब वे हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब 2015 में उन्होंने जगमग योजना शुरू की थी, जिसके तहत 24 घंटे गावों में बिजली देने की योजना बनाई. इसके बदले में ग्रामीणों को बिजली का पूरा बिल भरने की अपील की गई. इस योजना के तहत गांवों में घरों के बाहर बिजली के खंभों पर बिजली मीटर लगाए जाते हैं.
80 प्रतिशत गांवों में पहुंची बिजली
हरियाणा में अभी मौजूदा स्थिति की बात करें तो 5814 गांवों में 24 घंटे सरकार बिजली पहुंचा रही है. हरियाणा में कुल 7256 गांव हैं. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी सालों में हरियाणा के सभी गांव इस योजना में कवर किए जाएं. हरियाणा सरकार दावा करती है कि गांवों में 20 से 22 घंटे औसत बिजली दे रही है. जगमग योजना के प्रभाव से गांवों में बिजली कम जाती है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ने फिर ली करवट, तापमान में गिरावट से रातें हुईं ठंडी, बारिश के भी आसार