Haryana News: बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajeet Singh) ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें यह बताया गया है कि वह कुछ विधायकों के साथ सीएम पद को लेकर बगावती रुख अपनाए हुए हैं. राव इंद्रजीत ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इन चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के सभी विधायक पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं. 


राव इंद्रजीत ने 'एक्स' पर लिखा, ''कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है. यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है. मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.''


हरियाणा शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू


हरियाणा में 17 अक्टूबर को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. नायब सिंह सैनी एकबार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे जिसकी तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि इस बीच ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई कि बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान चल रहा है और राव इंद्रजीत नाराज हैं, कहीं ऐसी चर्चा हुई कि वह बेटे के लिए मंत्री पद मांग रहे हैं तो कभी ऐसी अटकले चलीं कि वह 8 विधायकों के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. 


राव इंद्रजीत के अलावा अनिल विज के नाम पर रही है चर्चा


हालांकि राव इंद्रजीत ने खुद ट्वीट कर अटकलों को एकतरह से विराम लगा दिया है. राव इंद्रजीत हरियाणा में बीजेपी के बड़े नेता हैं. गुरुग्राम से लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत केंद्र में प्लानिंग, कल्चर और स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्रामिंग इम्प्लिमेंटशन विभाग के राज्यमंत्री हैं. राव इंद्रजीत के अलावा अनिल विज का भी नाम सीएम पद की रेस में चल रहा था और उन्होंने इसको लेकर अपनी इच्छा भी जाहिर की थी. अनिल विज ने चुनाव के नतीजे आने के बाद हालांकि यह कहा था कि हाईकमान अगर उन्हें  सीएम बनाएगा तो वह जिम्मेदारी निभाएंगे. 


ये भी पढ़ें- पंचकूला में सबसे ऊंचे रावण के पुतले का दहन, CM नायब सिंह सैनी बोले- समाज से बुराई का हो अंत