'मुझे पूरा विश्वास है...', कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी तो बोलीं विनेश फोगाट
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सियासी रस्साकशी जारी है. कल बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस जॉइन कर सियासी गलियारों में हार- जीत के गणित को एक नई दिशा दी है.
Vinesh Phogat On Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय पहलवान और पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होकर अपने सियासी सफर का आगाज किया. उनके साथ एक और भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल हुई थी.
कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद बजरंग पूनिया को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूनिया को कांग्रेस किसान कार्यकारी का अध्यक्ष बनाया गया है. उनको नई जिम्मेदारी मिलने पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश पोस्ट किया है.
पूनिया को विनेश फोगाट ने दी बधाई
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, "मेरे संघर्ष के साथी बजरंग पूनिया को कांग्रेस पार्टी जॉइन करने और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं."
मेरे संघर्ष के साथी @BajrangPunia जी को @INCIndia पार्टी ज्वाइन करने और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में किसान कांग्रेस, किसानों के हर मुद्दे को हल करने और उनकी प्रगति के लिए… pic.twitter.com/iu9LV4Cb3P
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 7, 2024
विनेश फोगाट ने आगे लिखा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में किसान कांग्रेस, किसानों के हर मुद्दे को हल करने और उनकी प्रगति के लिए लगातार काम करेगी." उन्होंने कहा, "हम दोनों ने साथ मिलकर महिलाओं और खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए जो लड़ाई लड़ी है, वह आगे भी जारी रहेगी."
पूनिया को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने आगे लिखा, "आपके समर्थन से हम देश की जनता और किसानों के हित में एक निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे और इसे जीतने का काम करेंगे. आपके इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं, और हमेशा की तरह मेरा समर्थन आपके साथ है."
बजरंग पूनिया नहीं लड़ेंगे चुनाव
इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एक प्रेस रीलीज जारी करके बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त करने का ऐलान किया था. इसका ऐलान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के महज कुछ घंटों के बाद किया गया.
हरियाणा विधानसभा में महीने भर से कम वक्त रह गया है और सभी दलों ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि बजरंग पूनिया भी किसी से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगेय हालांकि विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में कांग्रेस से नहीं होगा गठबंधन? AAP के इस बयान से मिले साफ संकेत!