Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विनेश फोगाट का कांग्रेस में शामिल होने और फिर जुलाना से उन्हें टिकट दिए जाने के मसले पर प्रदेशभर में सियासत तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता और पहलवान विनेश फोगाट ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में पेरिस ओलंपिक में मेडल से वंचित रहने के लिए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जब उनसे पूछा गया कि पेरिस ओलंपिक के दौरान 100 ग्राम वजन आपका बढ़ा हुआ मिला तो कानूनी तौर पर आपके पास विकल्प भी थे. ये आपको किसने बताया? इस सवाल पर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ''जब हम प्रोटेस्ट कर रहे थे तो हमारी एक फ्रेंड है, जो इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स में जानकारी रखती हैं, उन्होंने मुझे अप्रोच किया था कि ऐसी-ऐसी चीजें हैं.''
ये मेरा नहीं देश का मेडल था- विनेश फोगाट
क्या भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आपकी कोई मदद नहीं की? इस सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा, ''नहीं, उन्होंने हमारी कोई मदद नहीं की.'' जब उनसे पूछा गया कि सही तरीके से आपकी कानूनी लड़ाई लड़ी जाती तो मेडल आपको मिल सकता था? इस पर विनेश ने कहा, ''हां ये सच है. ये देश का दुर्भाग्य है. वो इतना इगो पर ले गए कि ये मेडल मेरा था लेकिन ये मेरा नहीं देश का मेडल था.
बीजेपी वालों ने मुझसे बदला लेने के लिए ये सब किया- विनेश
उन्होंने आगे कहा, ''देश चाहता तो मेडल ला सकता था लेकिन वो नहीं लेकर आए. वो कौन नहीं लेकर आए, ये सभी को पता है. बीजेपी वाले सोच रहे हैं कि वो तो विनेश का मेडल था. तभी तो मुझसे बदला लेने के लिए इतना सबकुछ किया है. कोई सहायता नहीं मिली.''
मुझे बस एक फोन कॉल करो- विनेश फोगाट
क्या आपने कोई गेम प्लान किया है क्योंकि आप महिलाओं और बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''अगर मैं किसी जगह पर बैठी हूं तो ये जरुर आश्वासन दे सकती हूं कि कुछ भी गलत हो तो मुझे बस एक फोन कॉल करो. जहां पर लड़ना होगा मैं लडूंगी. ये तो कम से कम विश्वास रहेगा न कि कोई भी कुछ गलत होगा तो कोई खड़ा है.
उन्होंने आगे कहा, ''हमारे सामने कोई खड़ा नहीं था. हम बताएं तो किसे बताएं. घर बताएं तो लड़की मर जाती है, घर से बाहर बताएं तो उसके ऊपर लांछन लगाए जाते हैं. किसी अधिकारी को बताएं तो उसका गेम खत्म कर देते हैं. हमने कितना झेला है. तो उन लड़कियों को कम से कम ये संतोष रहना चाहिए कि वहां विनेश फोगाट बैठी है. एक फोन कॉल के साथ आपके साथ जो भी हो रहा है, वो बताओ. आपका नाम भी कहीं बाहर नहीं आएगा. ये उन्हें भरोसा होना चाहिए.''
ये भी पढ़ें:
'दोनों दलों में...', कांग्रेस- AAP गठबंधन पर CM नायब सिंह सैनी का बड़ा दावा