Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाली पहलवान विनेश फोगाट ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हैं. इस बीच मंगलवार को विनेश जींद के जुलाना में प्रचार करने पहुंचीं. यहां विनेश फोगाट ने अपने चाचा महावीर फोगाट के उनके राजनीति में आने के फैसले से नाखुश वाले बयान पर भी जवाब दिया.
पत्रकारों से बातचीत में विनेश फोगाट ने कहा, "कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि नहीं चाहते हुए भी कुछ काम करना पड़ता है. मेरी मजबूरी है, मेरी पीड़ा. मेरे अपने लोग इस चीज को समझते हैं. मैंने जो भी फैसला लिया है अपने बड़ों के आशीर्वाद से ही लिया है. ये मेरा निजी फैसला नहीं था. मुझे बड़ो ने बुलाया है तब ही मैं इनके बीच आई हूं."
विनेश के राजनीति में आने से खुश नहीं- महावीर फोगाट
बता दें कि पिछले हफ्ते विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा था कि वे विनेश के राजनीति में आने से नाखुश हैं. वहीं आज न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि विनेश फोगाट का सियासत में आने का कोई विचार नहीं था.
पता नहीं कांग्रेस ने ये कैसे किया- महावीर फोगाट
महावीर फोगाट ने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा, "विनेश फोगाट की राजनीति में शामिल होने और चुनाव लड़ने की पहले कोई प्लानिंग नहीं थी. न तो बजरंग पूनिया और न ही विनेश फोगाट का राजनीति में आने का कोई विचार था. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस ने यह कैसे किया, लेकिन उनका पहले चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था."
'बिजली-पानी के लिए करेंगे काम'
बता दें कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने जुलाना में लोगों के बीच जाकर जमकर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "यहां सड़कें खराब हैं. बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं. सबसे पहले ये चीजें हमारे एजेंडे में रहेंगी. इसके अलावा लड़कियों को यहां स्टेडियम चाहिए, कॉलेज के लिए बस चाहिए. इसके लिए काम करेंगे, ताकी मेरी बहने खूब तरक्की करें और मुझसे भी आगे जाएं."
ये भी पढ़ें
BJP ने हरियाणा की इस सीट पर बदला उम्मीदवार, जानें पार्टी ने क्यों लिया ये फैसला?