नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट का बड़ा बयान, 'दुश्मन को कभी कमजोर...'
Haryana Assembly Elections: जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली थी उससे ज्यादा प्यार उन्हें जनता का मिलेगा.
Haryana News: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने हरियाणा के जुलाना से आज नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने यह उम्मीद जताई कि उन्हें यहां बड़ी जीत हासिल होगी. विनेश ने मीडिया से बातचीत में कहा, '' मेरे लिए बहुत खुशी है कि एक फील्ड में आई हूं. ऑफिस में आकर सर से मिलकर ऐसा लगा कि जीत पक्की समझो. लेकिन हम मेहनत कर रहे हैं. हमने रेस्लिंग में सीखा है कि दुश्मन को कभी कमजोर मत समझो. हम जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. सतपाल जी का आशीर्वाद रहा है. उन्हें लोकसभा में जैसी जीत मिली थी, हम चाहते हैं कि हमें उससे भी ज्यादा प्यार और आशीर्वाद मिले.''
विनेश फोगाट ने आगे कहा, ''जनता चाहती है कि भूपिंद्र सिंह हुड्डा की सरकार आए और हर वर्ग का कल्याण हो. जुलाना के लोगों ने जो प्यार और विश्वास दिखाया है उस प्यार के ऊपर हमेशा खरी उतरूंगी. जुलाना के लोगों ने मुझे बहू से ज्यादा बेटी माना है. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे दो जगह से प्यार मिल रहा है. जहां पैदा हुई थी वहां भी मिला ही है.''
#WATCH | Jind, Haryana: After filing her nomination, Congress candidate from Julana Assembly Constituency Vinesh Phogat says, "It is a matter of good fortune for me that I am entering politics. We are working hard for the welfare of every section. I am grateful for the love the… pic.twitter.com/ZtFSCu7Cgq
— ANI (@ANI) September 11, 2024
वहीं, विनेश के नामांकन के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''यह बड़ी जीत होगी. ना केवल जुलाना में हमारी बहन विनेश फोगाट को ऐतिहासिक जीत होगी, हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी. विनेश फोगाट ने बहुत संघर्ष किया. बेटियों के सम्मान के लिए सरकार से टक्कर ली. यह साधारण संघर्ष नहीं है. जब जला हुआ कारतूस कहा तोवह ओलिंपिक में जैसा प्रदर्शन किया वह उदाहरण कहीं और नहीं मिलेगा. देश का जन-जन विनेश के संघर्ष को प्रेरणास्रोत मानेगा.''
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा कल हो सकती है भंग, इसके बाद मंत्रियों-विधायकों का क्या होगा?