Vinesh Phogat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान और देश को मेडल दिलाने वाली रेसलर विनेश फोगाट ने कांग्रेस की तरफ से टिकट मिलने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनने का अवसर देने के लिए सीनियर लीडरशिप का आभार व्यक्त करती हूं.


उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया, उसी समर्पण और जोश के साथ जुलाना हलके के विकास के लिए काम करूंगी.


 






हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए संघर्ष करूंगी- विनेश फोगाट


विनेश फोगाट ने ये भी कहा, "अपने हल्के के लोगों के आशीर्वाद, प्यार और समर्थन की अपेक्षा करती हूं. जिस प्रकार खेल और खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, उसी दृढ़ता के साथ हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए संघर्ष करूंगी. आइए, साथ मिलकर बदलाव और विकास की इस यात्रा को सफल बनाएं."


विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में हुईं शामिल


गौरतलब है कि शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन था. वहीं देर रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह दे दी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल सहित 31 लोगों के नाम शामिल हैं.  हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. 


ये भी पढ़ें


बजरंग पूनिया को कांग्रेस से क्यों नहीं मिला टिकट? अब खुद बताई वजह