कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया, 'जो लड़ाई थी वो...'
Vinesh Phogat Joins Congress: कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि हम दिल से लोगों के लिए काम करेंगे, मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं.
Vinesh Phogat News: दिग्गज कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गए. दोनों ही कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल को हंस कर टाल दिया. वहीं कांग्रेस ने कहा कि ये आपको आज या कल में पता चल जाएगा.
कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देशवासियों का धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूं. बुरे समय पर पता चलता है कि अपना कौन है, बीजेपी को छोड़ कर सभी पार्टियां हमारे साथ थी. मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है.
विनेश फोगाट ने कहा, ''जब हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी बीजेपी ने हमें फुंका हुआ कारतूस समझ लिया था. बीजेपी आईटी सेल लगातार इसे साबित करने में लगी थी. लेकिन ओलंपिक में हमने खुद को साबित किया.''
लड़ाई खत्म नहीं हुई- विनेश फोगाट
उन्होंने कहा, ''रेसलिंग में मैंने कोशिश की, मैं बच्चों को इन्सपायर करूं. देश की सेवा करने का मौका सबसे बड़ा पुण्य का काम है, जो लड़ाई थी वो खत्म नहीं हुई है, कोर्ट में लड़ाई जारी है.''
#WATCH | After joining the Congress party, Vinesh Phogat says, "The fight is continuing, it hasn't ended yet. It's in Court. We will win that fight as well... With the new platform that we are getting today, we will work for the service of the nation. The way we played our game… pic.twitter.com/WRKn5Aufv2
— ANI (@ANI) September 6, 2024
विनेश फोगाट ने कहा, ''हम दिल से लोगों के लिए काम करेंगे, मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं. कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है.''
वहीं बजरंग पूनिया ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि हमारा मकसद राजनीतिक था. हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई कांग्रेस. हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे. उन्होंने कहा कि ओलंपिक से विनेश फोगाट बाहर हुई तो देश दुखी था, लेकिन कुछ आईटी सेल जश्न मना रहे थे.
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कदम से नाराज हैं साक्षी मलिक? बयानों से समझें