विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, शेयर की ये तस्वीर
Vinesh Phogat meets Bhupinder Singh Hooda: विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगीं. कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी जानकारी दी.
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने विनेश फोगाट का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने विनेश को देश की शान बताया और कहा कि वो हरियाणा की मजबूत बेटी हैं. विनेश फोगाट ने दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की जिसकी तस्वीर पूर्व सीएम ने शेयर की.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर लिखा, "देश की शान, हरियाणा की मजबूत बेटी विनेश फोगाट ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली निवास पर मुलाकात की. संघर्ष व कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है."
देश की शान, हरियाणा की मजबूत बेटी @Phogat_Vinesh ने आज औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली निवास पर मुलाकात की।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 6, 2024
संघर्ष व कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है। pic.twitter.com/x9MuBSrJ9d
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चल रही कयासबाजी को विराम देते हुए ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विनेश और बजरंग को पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने कहा, “आज का दिन बहुत बड़ा है. हम शुरू से ही पहलवानों के साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे. हमें इन दोनों ही पहलवानों पर गर्व है.”
इससे कुछ देर पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.दोनों ओलंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “दोनों ही खिलाड़ियों ने देश का दिल जीता है.”
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि मैं आज उस पार्टी में हूं, जो महिलाओं के साथ हमेशा रहती है. मैं मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि वे हमारे साथ हमेशा रहे. हमारी आवाज को बुलंद करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई. मुश्किल समय में किसी ने हमारा साथ दिया, तो वह कांग्रेस थी. जब हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आवाज उठाई तो हमारे साथ देश की हर पार्टी खड़ी थी, लेकिन भाजपा नहीं थी.”विनेश ने आगे कहा, “हम कांग्रेस पार्टी और देश को मजबूत करेंगे. ग्राउंड पर रहकर काम करेंगे.
बजरंग पुनिया ने कहा, “हम कांग्रेस के साथ हमेशा रहेंगे. पूरे देश की पार्टी मुश्किल वक्त में हमारे साथ थी, लेकिन भाजपा ने हमारा साथ नहीं दिया.” (IANS के इनपुट के साथ)
विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज बोले, 'हमारा कोई...'