Vinesh Phogat News: हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न की तुलना थप्पड़ से की है. उन्होंने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है. हाथ का चुनाव निशान है ताई. कभी गलत जगह बटन दबा आओ.
दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ''हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर. 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है.''
किनसे मुकाबला?
विनेश फोगाट 6 सितंबर को पहलवान बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने विनेश को जुलाना से उम्मीदवार बनाया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की थी.
विनेश फोगाट का मुकाबला जुलाना में बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी, जेजेपी के अमरजीत ढांडा, आईएनएलडी के सुरेंद्र लाठर और आप के कविता दलाल से है. विनेश फोगाट लगातार जुलाना में कैंपेन चला रही हैं.
विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की.