मायका या ससुराल...कांग्रेस के टिकट पर कहां से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट? खुद दिया ये जवाब
Vinesh Phogat Joins Congress: कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो ऐसी पार्टी का हिस्सा बनी हैं जो महिलाओं पर अन्याय के खिलाफ खड़ी है.
पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार (6 सितंबर) को कांग्रेस में शामिल हो गईं. जब उन्होंने सवाल किया गया कि वो मायके वाली सीट या ससुराल वाली सीट में कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों ही उनके लिए बहुत जरूरी है. विनेश ने कहा एक जन्मभूमि है और एक कर्मभूमि है.
बता दें कि विनेश फोगाट का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव में है. बख्ता खेड़ा गांव जुलाना विधानसभा सीट के अंदर आता है. ये जाट बहुल सीट मानी जाती है. वहीं विनेश का मायका बलाली गांव चरखी-दादरी विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. उनका चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. इन दोनों में से किसी एक सीट से कांग्रेस उन्हें मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोलीं विनेश?
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, "सबसे पहले मैं देश के लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं... रेसलिंग में मुझे सपोर्ट किया. मुझे उम्मीद है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूं. कांग्रेस पार्टी का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं. बुरे समय में पता चलता है कि अपना कौन है. जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे, बीजेपी को छोड़कर देश की जितनी भी पार्टियां हैं वो हमारे साथ में थीं."
मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है।
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो… pic.twitter.com/MWo8N0EpaV
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "कांग्रेस हमारे साथ थी, हमारे आंसुओं को समझ पा रही थी. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय के खिलाफ खड़ी है. सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. जिस लगन से हमने रेसलिंग में काम किया है...हम हर उस महिला के साथ खड़े हैं जो अपने को लाचार और बेबस समझती हैं."
विनेश फोगाट ने कहा, "मैं चाहती तो जंतर मंतर पर रेसलिंग छोड़ सकती थी...लेकिन मैंने नेशनल चैंपियनशिप खेला. मैंने ट्रायल्स भी दिए. मैं ओलंपिक्स में गई. मैं फाइनल में गई लेकिन परमात्मा को कोई और चीज मंजूर रही होगी."
BJP ने नहीं दिया टिकट तो फूट-फूटकर रोए पूर्व विधायक, कहा- 'अब मैं क्या करूं'