Haryana Election: 'भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में...', कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने बताए हरियाणा के असल मुद्दे
Haryana Assembly Election 2024: जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की.
Vinesh Phogat in Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत शनिवार (5 अक्टूबर) की सुबह 7.00 बजे से हो गई है. इसी कड़ी में बलाली की चरखी दादरी से पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है. पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है. मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें. नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है. हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे."
#WATCH बलाली, चरखी दादरी: पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024 [/tw]
उन्होंने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है। पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है। मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें...नशा… pic.twitter.com/gXD5inyXq5
‘सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ना है’
कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा 10 साल पहले जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में खेल का स्तर बहुत अलग था. आज भी सभी खिलाड़ी ये उम्मीद कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि हम सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित रहे हरियाणा में जितने भी वर्ग है हम सबकों साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. हरियाणा में नशा एक बहुत बड़ा मुद्दा है, बहुत चिंता का विषय है आगे आने वाली पीढ़ी को कैसे बचाकर रखना है वो हमारा दायित्व है उसको हम पांच साल तक मेहनत करके निभाएंगे.
जुलाना सीट पर सभी की नजरें
इस बार के विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट हॉट सीट बन गई है. यहां रेसलर विनेश फोगाट का मुकाबला बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी से है. पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वज़न सीमा से 100 ग्राम ज़्यादा वज़न होने की वजह से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस वजह से वे पदक से भी वंचित रह गई थी. जिसको लेकर वे काफी चर्चाओं में रही थी. किसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें जुलाना सीट से मैदान में उतारा.
वहीं, विनेश फोगाट का मुकाबला करने के लिए आम आदमी पार्टी ने WWE पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है. कविता दलाल भारत की ओर से WWE में जाने वाली सबसे पहली रेसलर है. उन्हें लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है. 2019 के चुनाव में जुलाना सीट से जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 24193 वोटों से हराया था.
यह भी पढ़ें: Haryana Election Polling Live: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान, निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू से मारपीट