Vinesh Phogat On Brij Bhushan Singh: कुश्ती खिलाड़ी से राजनेता बनीं विनेश फोगाट इन दिनों हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार में जुटी हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी के नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को निशाने पर लिया है. 


जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा, ''आपको सिस्टम में जाना होगा. बृजभूषण सिंह इसलिए टिका है, क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं. हमें भी इसलिए ताकतवर होना चाहिए. अगर हमारे पास सत्ता नहीं है, तो दो साल का संघर्ष पानी में बह जाएगा.''


प्रदर्शन को लेकर क्या बोलीं विनेश फोगाट?


उन्होंने कहा कि हमारे प्रदर्शन को लेकर लोगों को लगता है कि हमने जो किया वो उनकी बेटियों और उनके परिवारों के लिए था. ओलंपिक में सफलता मिलना व्यक्तिगत होता है. जब हम दूसरों के लिए कुछ करते हैं, तो लोग प्यार लौटाते हैं. मुझे इतने प्यार और समर्थन की उम्मीद नहीं थी. 


विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंचकर इतिहास रच दिया था. हालांकि मुकाबले से ठीक पहले 50 किलोग्राम भार वर्ग में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में विनेश फोगाट ने खेल से संन्यास की घोषणा की.


बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन


भारत लौटने के बाद फोगाट 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस ने जुलाना सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है.


विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य खिलाड़ियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. इसके बाद सिंह के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया.


विनेश फोगाट का बड़ा बयान, 'हाथ का चुनाव निशान है ताई, थप्पड़ का काम करेगा और...'