Vinesh Phogat Latest News: कांग्रेस में शामिल होने और टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया आई है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर विनेश फोगाट ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर एक नई जिम्मेदारी का एहसास हुआ है. खेल में जो लड़ाई लड़ी, अब उसे राजनीति के मंच से देश और समाज के लिए जारी रखने का मौका मिला है.
विनेश फोगाट ने आगे लिखा, "यह यात्रा नए सपनों और संकल्पों से भरी होगी, साथ मिलकर हम देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे. कांग्रेस में शामिल होने पर मैं अपनी तरफ से केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का आभार व्यक्त करती हूं."
विनेश का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत तो बीजेपी ने घेरा
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने खेल के मैदान में देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ सड़क पर भी अन्याय के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ी है. विनेश का संघर्ष हमारे देश के खिलाडियों और हमारे देश की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है. 140 करोड़ भारतीयों को हमारे इन योद्धाओं पर गर्व है. हमारे चैम्पियन खिलाड़ियों का हमारे परिवार में स्वागत है.
वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संघर्ष और कामयाबी की मिसाल विनेश फोगाट का कांग्रेस में स्वागत है. सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट का संघर्षशील जीवन और जुझारू व्यक्तित्व निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में और अधिक मजबूती प्रदान करेगा. कांग्रेस परिवार में आपका बहुत-बहुत स्वागत है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि अलग-अलग व्यक्ति का अपना मत होता है कि किस विचार के साथ जुड़ना है. कांग्रेस इस बात को स्पष्ट करे कि उनकी मंशा क्या है? ये कांग्रेस के लोग जिन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौता किया है वह स्पष्ट करें कि क्या आप आतंकवादियों को शहीद का दर्जा देन के लिए समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस के लोग कभी किसानों, कभी खिलाड़ियों और कभी सैनिकों के नाम पर राजनीति करते हैं.
कांग्रेस ने जुलाना सीट से दिया है टिकट
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट को पार्टी ने जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है. जुलाना सीट पर जेजेपी के अमरजीत ढांडा विधायक हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से अभी इस सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे बृजभूषण शरण सिंह? भावुक होकर बोले- 'जाट हमारे...'