Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के बराबर खड़ी हैं.
महावीर फोगाट ने कहा, "मैं चुनाव में बहुत कम रहता हूं, जाता नहीं हूं. लोग आते हैं और चर्चा करते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद शुरुआत में कांग्रेस का जो माहौल बना था कि हुड्डा की सरकार आ रही है, बीजेपी जा रही है, वो अब हवा वोटिंग से पहले सिमट के रह गई है."
कांग्रेस ने संविधान का मुद्दा उठाया, वो फेल- महावीर फोगाट
इसके आगे उन्होंने कहा, "मेरा जो आंकलन है, दोनों पार्टियां हरियाणा में बराबर में खड़ी हैं. कांग्रेस ने जिस संविधान का मुद्दा उठाया था वो फेल हो गया है. अग्निवीर और किसानों के आंदोलन का मुद्दा है."
5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग
हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश की 90 में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, एक सीट सीपीआई (एम) को दी गई है. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा से लेकर कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे तमाम नेता प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजों की घोषणा 8 अक्टूबर को की जाएगी.
जुलाना सीट से विनेश फोगाट का किनसे मुकाबला?
हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर 'लेडी खली' के नाम से मशहूर डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला रेसलर कविता दलाल पर दांव खेला है. वहीं, बीजेपी ने यहां से पूर्व कैप्टन योगेश बैरागी पर भरोसा जताया है. जबकि जेजेपी ने यहां से अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें:
भूपेंद्र हुड्डा पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, 'जो लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री रहते हैं...'