'कल का दिन मेरे जीवन का...', नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कही ये बड़ी बात
Vinesh Phogat News: कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को विनेश फोगाट अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
Vinesh Phogat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले उन्होंने मगंलवार को सोशल मीडिया पर इमोश्नल पोस्ट किया. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जींद की जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया है.
विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कल का दिन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से मैं जुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. आपका स्नेह और सहयोग मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो इस सफर को सफल बनाने में मदद करेगा. आइए, एक साथ मिलकर बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाएं और एक नई शुरुआत करें."
कल का दिन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से मैं जुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने जा रही हूँ। 🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 10, 2024
आपका स्नेह और सहयोग मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो इस सफर को सफल बनाने में मदद करेगा। आइए, एक साथ मिलकर बदलाव… pic.twitter.com/IUal6nUK9b
उन्होंने आगे लिखा, "कल, 11 सितंबर 2024 को, सांसद मेरे बड़े भाई दीपेंद्र सिंह हुड्डा (रोहतक) और सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी की उपस्थिति में, मैं जुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अपने आशीर्वाद और समर्थन के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे साथ चलें. आइए, हम सभी मिलकर जुलाना के विकास की एक नई और उज्ज्वल कहानी लिखें."
बता दें जुलाना में विनेश फोगाट का मुकाबला बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी से होगा. वहीं इनेलो ने यहां से सुरेंद्र सिंह लाठर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें
अभय चौटाला ने विनेश फोगाट के सामने उतारा उम्मीदवार, आज ही BJP से आए नेता को दिया टिकट