(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhavya Bishnoi: कौन हैं भव्य बिश्नोई? जिनके दादा 3 बार रहे CM, पत्नी IAS, पिता भी बड़े नेता, BJP ने दूसरी बार दिया टिकट
Bhavya Bishnoi News: आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक भव्य बिश्नोई को बीजेपी ने दूसरी बार मैदान में उतारा है. इससे पहले वे 2022 में उपचुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.
Who Is Bhavya Bishnoi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. इसमें विधायक भव्य बिश्नोई का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने भव्य बिश्नोई पर दूसरी बार भरोसा जताते हुए हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. इससे पहले 2022 में आदमपुर सीट से उपचुनाव जीतकर भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने थे.
कौन हैं भव्य बिश्नोई?
भव्य बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते हैं. उनका जन्म जन्म 16 फरवरी 1993 को हुआ था. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई भी सांसद रहे हैं, इसके अलावा उनकी मां रेणुका बिश्नोई आदमपुर और हांसी सीट से विधायक रह चुकी हैं. 2022 के उपचुनाव में जीत दर्ज कर भव्य बिश्नोई पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. हाल ही में भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की रहने वाली IAS अफसर परी बिश्नोई से हुई थी. उन दिनों वे काफी ट्रेंड में भी रहे थे. उनकी शादी काफी शाही तरीके से हुई थी. इसमें 3 राज्यों के 3 लाख लोगों को निमंत्रण भेजा गया था.
बीकानेर जिले की रहनी वाली हैं परी बिश्नोई
भव्य बिश्नोई की शादी उदयपुर में हुई थी. वहीं दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रिसेप्शन हुआ था. भव्य बिश्नोई की IAS पत्नी परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 30 हासिल की थी. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले की रहनी वाली हैं. वहीं भव्य बिश्नोई ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
आदमपुर विधानसभा सीट से भव्य बिश्नोई ने पहला चुनाव लड़ा था. आदमपुर सीट पर उपचुनाव में बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे भव्य बिश्नोई को 67376 वोट मिले थे, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को मात दी थी. जय प्रकाश 51662 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं उपचुनाव में इनेलो उम्मीदवार कुर्दा राम नंबरदार और AAP प्रत्याशी सतेंद्र सिंह की जमानत जब्त हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: तोशाम सीट पर भाई-बहन आमने-सामने, श्रुति चौधरी के खिलाफ अनिरुद्ध चौधरी ने ठोकी ताल