Mewa Singh: कौन हैं मेवा सिंह? कांग्रेस ने लाडवा से CM नायब सिंह सैनी के खिलाफ दिया टिकट
Who Is Mewa Singh: कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा विधानसभा इस चुनाव हॉट सीट बन चुकी है. सीएम नायब सिंह सैनी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने मेवा सिंह को लाडवा सीट से मैदान में उतारा है.
![Mewa Singh: कौन हैं मेवा सिंह? कांग्रेस ने लाडवा से CM नायब सिंह सैनी के खिलाफ दिया टिकट who is mewa singh congress candidate From Ladwa Seat against cm nayab singh saini Haryana Assembly Election 2024 Mewa Singh: कौन हैं मेवा सिंह? कांग्रेस ने लाडवा से CM नायब सिंह सैनी के खिलाफ दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/b41a3060559b5b05f6427cb3f05a6c631725683750623743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mewa Singh News: हरियाणा में लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने अपने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. पार्टी की तरफ से तरफ से मौजूदा 28 विधायकों को भी टिकट दिया गया है. लाडवा विधानसभा सीट से विधायक मेवा सिंह का नाम भी शामिल है. उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने मैदान में उतारा गया है. मेवा सिंह हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं.
कौन हैं मेवा सिंह?
मेवा सिंह ने साल 1985-86 में राजनीति में एंट्री ली थी. सरपंच पद से उनके सियासी सफर की शुरुआत हुई थी. इसके बाद वे इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल हुए और कुरुक्षेत्र जिला परिषद अध्यक्ष भी बने. बीजेपी की टिकट पर उन्होंने अपना पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था, लेकिन महज 21 हजार 775 वोट ही हासिल कर पाए थे. इस चुनाव में मेवा सिंह को इनेलो के शेर सिंह बड़शामी के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
2011 में उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था. लेकिन, 2014 में जेबीटी घोटाले में दोषी ठहराये जाने के चलते वे चुनाव नहीं लड़ पाए थे तो उनकी पत्नी बचन कौर ने चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस के मेवा सिंह ने बीजेपी के पवन सैनी को हराकर जीत हासिल की थी. मेवा सिंह ने 57 हजार 665 और बीजेपी के पवन सिंह 45 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए थे. मेवा सिंह ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
हॉट सीट बनी लाडवा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी लाडवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के मेवा सिंह की सीधी टक्कर अब नायब सैनी से होगी. इस सीट के इतिहास की बात करें तो यहां हर चुनाव में परिवर्तन होता रहा है यानी कोई भी प्रत्याशी लगातार दो बार जीत हासिल नहीं कर पाया है. साल 2009 में इनेलो, 2014 में बीजेपी और 2019 में कांग्रेस ने प्रत्याशी की जीत हुई. अब देखना यह होगा इस बार के विधानसभा चुनाव में लाडवा की जनता किस के सिर पर जीत का सेहरा बांधती है.
यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से बनाया उम्मीदवार, यहां आखिरी बार कब जीती थी पार्टी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)