Muskan Baby News: हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रागिनी और डांस एक पारंपरिक कला है. इसे देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. रागिनी गाकर और डांस कर कई कलाकार प्रसिद्ध भी हो चुके हैं. हालांकि अगर हरियाणवी गाने और डांस की बात हो तो लोगों की जुबान पर सपना चौधरी और गौरी नागोरी का नाम आता है, लेकिन आजकल हरियाणवी गाने पर धूम मचाने वाली मॉडल मुस्कान बेबी भी खासा लोकप्रिय हो रही हैं. इनके डांस वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं.


मुस्कान बेबी के डांस को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. मुस्कान फिल्मी गानों से लेकर क्षेत्रिय भाषाओं के गाने पर डांस करती हैं. मुस्कान बेबी के डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. यूट्यूब पर मुस्कान के कई सारे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिनपर वो सपना चौधरी को भी फेल करती नजर आती हैं. मुस्कान बेबी के हिंदी गाने पर किए गए हरियाणवी डांस ने फैंस का खूब प्यार बटोरा है. इसके साथ ही मुस्कान बेबी के डांस वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर खूब तारीफ करते हैं.


कौन हैं मु्स्कान बेबी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली मुस्कान बेबी का जन्म 28 अक्टूबर 2000 में हुआ था. ऐसे में इतनी कम उम्र में उन्होंने डांस के जरिए अपनी खास पहचान बना ली है. जानकारी के अनुसार, वह डांस के अलावा गाने में भी रुचि रखती हैं. वह प्रोफेशनल मॉडल और आर्टिस्ट भी हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. 


मुस्कान बेबी कितनी फेमस हैं, ये तो किसी से छुपा नहीं है. वो अपने डांस से अच्छी-अच्छी डांसर को टक्कर देती हैं. हाल ही में मुस्कान बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्कान बेबी के स्टेज पर आते ही वहां मौजूद लोग उनके साथ ठुमके लगाने लग जाते हैं. वहीं इस वीडियो में मुस्कान बेबी 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.