Haryana Divorce News: हरियाणा से तलाक का एक दिलचस्प मामला समाने आया है. यहां शादी के 43 साल बाद महिला ने तलाक लिया है. दोनों के बीच तलाक को लेकर 3 करोड़ रुपये में सेटलमेंट डील तय हुई. हालांकि तलाक से पहले दोनों के बीच 18 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई चली. इसके बाद दोनों ने सेटेलमेंट डील कर तलाक लेने का फैसला किया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 साल के बुजुर्ग पति का आरोप है कि उसकी 73 साल की पत्नी मानसिक क्रूरता करती है और वह अपनी पत्नी की हरकत से तंग आ चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग पति ने तलाक की रकम चुकाने के लिए अपनी खेती की जमीन बेच दी और पत्नी को 3 करोड़ रुपये अदा किए.


कोर्ट ने तलाक पर लगाया मुहर


उधर, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने भी दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी है. दंपती की शादी साल 1980 में हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 25 साल तक शानदार चली. इस दौरान उन्होंने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. लेकिन, 25 साल बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट घुलने लगी. साल 2006 से दोनों अलग रहने लगे. हालांकि, अलग रहने के 7 साल बाद साल 2013 में पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानसिक क्रूरता का केस फाइल कर दिया.


पति की ओर से कोर्ट में दायर अर्जी खारिज हो गई. जिला अदालात ने इसपर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. लेकिन, पति हाई कोर्ट पहुंच गया. जहां 11 साल की कानूनी लड़ाई के बाद तलाक का फैसला आया है. इसके साथ पति को पत्नी के गुजारे के लिए 3 करोड़ रुपये की रकम भी चुकानी पड़ी.


ये भी पढ़ें- Haryana Election Survey: हरियाणा चुनाव में BJP की जीत को लेकर बड़ा खुलासा! सर्वे में लोगों ने बताया कांग्रेस को क्यों नहीं दिए वोट?