Yogeshwar Dutt On Vinesh Phogat: पहलवानों के प्रदर्शन से लेकर पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने और फिर कांग्रेस में शामिल होने पर रेसलर और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त की प्रतिक्रिया आई है. योगेश्वर दत्त ने कहा कि राजनीति में जाना सबकी अपनी मर्जी है. लेकिन, देश को सच्चाई पता चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने पर विनेश फोगाट को माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गलती हुई. मेडल का नुकसान हुआ.


वहीं साजिश के सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया गया. पूरे देश में गलत माहौल बनाया गया. ये परसेप्शन बनाया गया कि विनेश फोगाट के साथ गलत हुआ. इसी तरह पहलवानों के आंदोलन में भी गलत तरीके से लोगों को इकट्ठा गया. योगेश्वर दत्त ने आगे कहा, "विनेश फोगाट की जगह मैं होता तो पूरे देश से माफी मांगता." साथ ही उन्होंने कहा कि नई संसद भवन के उद्घाटन के समय भी देश के छवि का खराब किया गया.


बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था और अब उसके अगले ही दिन विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया. पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट से भारत को गोल्ड मेडल की आस थी. लेकिन, फाइनल मैच के दिन उनको ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.


100 ग्राम अधिक पाया गया था विनेश फोगाट का वजन


विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम की सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था और इस तरह उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार उन्हें अंतिम स्थान दिया गया. इसके कुछ दिन बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.


इससे पहले विनेश फोगाट सहित कई पहलवानों ने बीजेपी के तत्कालीन सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था.