Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. इस बीच पूर्व भारतीय पहलवान और बीजेपी के नेता योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस उम्मीदवार और रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक में पदक से चूकने को लेकर लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा माहौल बन गया है कि जैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने वजन मापने वाली मशीन पर पैर रखकर उनका वजन बढ़ा दिया हो.
योगेश्वर दत्त ने कहा, ''विनेश फोगाट देश की बड़ी पहलवान हैं. मैंने कहा था कि ओलंपिक में 50 किलो से सौ ग्राम अधिक वजन का होना ये खुद विनेश की गलती थी और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी. विनेश आगे बढ़कर अगर देशवासियों से बोलती कि मैं अपना वेट मेंटेन नहीं कर पाई तो उनका बहुत ज्यादा कद बढ़ता.''
'गलती विनेश की थी लेकिन इसे साजिश दिखाया'
इंडिया टीवी से बातचीत में बीजेपी नेता और पूर्व पहलवान ने आगे कहा, ''गलती विनेश की थी लेकिन इसे इस तरीके से दिखाया गया कि उनके साथ साजिश हुई है. इसमें भारत सरकार शामिल है, प्रधानमंत्री शामिल हैं. ये पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बनी. इसमें जिसका जो वेट कैटेगरी है, उसे पूरा वेट दिखाना होता है. ये बातें सभी को पता है. इससे पहले भी पहलवान डिस्क्वालिफाई हुए हैं. ये कोई पहला केस नहीं है.
'विनेश ने पूरी दुनिया में गलत मैसेज दिया'
उन्होंने ये भी कहा, ''विनेश फोगाट ने पूरी दुनिया में गलत मैसेज दिया. सभी खिलाड़ियों को उम्मीद होती है कि मेडल जीतकर लाएंगे. अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाते हैं तो देशवासियों से माफी मांग लेते हैं कि मैं मेडल नहीं जीत पाया, इससे सम्मान और ज्यादा बढ़ जाता है.
कांग्रेस में शामिल होना विनेश का निजी फैसला-योगेश्वर दत्त
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर योगेश्वर दत्त ने कहा, ''किसी भी खिलाड़ी की पर्सनल बातें होती हैं कि वो कौन सी पार्टी ज्वाइन करता है. हमने भी बीजेपी ज्वाइन की. तो उनका ये निजी फैसला है. जंतर मंतर पर प्रदर्शन के बाद देश की छवि को नुकसान ही हुआ लेकिन मैं कहता हूं कि किसी के साथ अगर अन्याय हुआ है तो उसे इंसाफ मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा ने फिर CM पद पर ठोका दावा, 'हरियाणा में बने दलित मुख्यमंत्री'