Haryana News: यूपी के सीएम योगी आदित्याथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को हरियाणा के सोनीपत के राई के गांव जखोली में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गहलावत (Krishna Gehlawat) के समर्थन में रैली को संबोधित किया. सीएम योगी इस दौरान विपक्षी कांग्रेस पर हमलावर दिखे और कहा कि इन लोगों के एजेंडे में कोई भी वर्ग नहीं है. इनका एजेंडा बांटों और राज करो का है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम योगी ने कहा, ''राष्ट्र नायकों का सम्मान कैसे होता है, यह हरियाणा में देखने को मिलता है.'' वहीं, अपनी पार्टी के कार्यों की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा, ''परिवारवाद से उठकर केंद्र और हरियाणा सरकार ने काम किया.  इन लोगों (कांग्रेस) के एजेंडे में कोई भी वर्ग नहीं है. इनका एजेंडा बांटो और राज करो का है. इन्होंने तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम किया.''


विदेश में भारत को कोसते हैं राहुल गांधी - सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''कांग्रेस ने आतंकवाद और अलगावाद को बढ़ाने का काम किया. कांग्रेस के राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां-वहां दूसरे प्रदेश को कोसते हैं और इटली जाकर भारत को कोसते हैं.'' उन्होंने आगे कहा, '' सोनीपत में आते ही हमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के दर्शन हुए. भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा करके दिखाया.''


विपक्षी कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, ''ये तो हरियाणा के जवानों का शौर्य और पराक्रम है कि पूरा देश सैल्यूट करता है. कांग्रेस के राज में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं. आज पाकिस्तान और चीन भारत में घुसने का नाम नहीं लेते. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दुश्मन को खत्म करने का काम हमारे जवान करते हैं.''


बीजेपी की सरकार में खत्म हुए सारे विवाद - योगी
राम मंदिर का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, ''अयोध्या में अब तो राम मंदिर भी बन गया. बीजेपी की सरकार बनते ही सारे विवाद खत्म करवा दिए गए. अयोध्या अब विकास के पथ पर है. हरियाणा डबल इंजन की सरकार बनने पर विकास कार्यों में बहुत आगे बढ़ा है. विकास समान रूप से हर जिले में हो रहा है.''


ये भी पढ़ें- कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की खबरों पर आई दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?