हाथरस। हाथरस कांड में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने पीड़ित परिवार के लोगों से एक बार फिर पूछताछ की. इसके बाद पीड़िता के भाई ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि जो बातें कथित चश्मदीद छोटू बता रहा है, वो सब गलत है. इसके अलावा एक आरोपी के नाबालिग होने के सवाल पर पीड़िता के भाई ने कहा वो नाबालिग नहीं है. अगर वो नाबालिग है तो फिर वो नौकरी कैसे कर रहा था.


गौरतलब है कि गत दिवस सीबीआई जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि आरोपियों में एक नाबालिग है. इसके एवज में आरोपी के परिजनों ने नाबालिग की मार्कशीट भी पेश की है. फिलहाल, इस खुलासे के बाद से पुलिस की और किरकिरी हो रही है. साथ ही सीबीआई ने इस मामले में अब निलंबित पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की.


पुलिस पर पहले से सवाल
गौरतलब है कि इस मामले में पहले दिन से ही पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पहले पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. जब बाद में पीड़िता की मौत हो गई तो उसका जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में भी पुलिस प्रशासन को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला.


ये है मामला
आरोप है कि हाथरस के चंदपा गांव में दलित परिवार की युवती के साथ गांव के उच्च जाति से संबंध रखने वाले 4 लोगों ने गैंगरेप किया. जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की कोशिश भी की. इस दौरान घायल पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद से यह मामला गरमाया हुआ है. इस मामले को अब सही से जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः

बाराबंकीः नाबालिग लड़की का शव बरामद, चार दिन से लापता थी लड़की

मुंबई के बाद यूपी पहुंचा TRP घोटाला, योगी सरकार की सिफारिश के बाद CBI ने दर्ज किया केस, विज्ञापन कंपनी ने की थी शिकायत