हाथरस कांडः सीबीआई की पूछताछ जारी, चश्मदीद को फिर से कैंप कार्यालय ले गई टीम
हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई की पूछताछ 8वें दिन भी जारी है. आज एक बार फिर चश्मदीद विक्रम को पूछताछ के लिए कैंप कार्यालय ले जाया गया.
![हाथरस कांडः सीबीआई की पूछताछ जारी, चश्मदीद को फिर से कैंप कार्यालय ले गई टीम Hathras Gangrape case CBI taken Witness to camp office for enquiry ANN हाथरस कांडः सीबीआई की पूछताछ जारी, चश्मदीद को फिर से कैंप कार्यालय ले गई टीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05043641/CBI-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाथरस। हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई की कार्रवाई आठवें दिन भी जारी है. आज सीबीआई ने इस मामले से जुड़े चश्मदीद गवाह विक्रम उर्फ छोटू से पूछताछ की. सीबीआई छोटू को खेत से उठाकर दोबारा पूछताछ के लिए कैंप कार्यालय लेकर गई है. इस मामले में अब फिर से छोटू से पूछताछ होगी. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने पीड़िता की भाभी से पूछताछ की.
गौरतलब है कि हाथरस का मामला सिर्फ रेप है या फिर कुछ और इस बात का पता लगाने के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है. इस मामले में सीबीआई पीड़िता और आरोपियों दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी. साथ ही अलीगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों से भी पूछताछ होगी.
शनिवार को पांच घंटे चली पूछताछ इससे पहले शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने पांच घंटे तक दलित पीड़िता के परिजनों के बयानों को दर्ज किया. सीबीआई इससे पहले भी कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चल रही जांच के सिलसिले में पीड़िता के परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी के सदस्यों ने शनिवार दोपहर को बुलगड़ी गांव में पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
कॉल डिटेल्स का भी लिया ब्यौरा एजेंसी की टीम कई घंटों तक पीड़िता के घर पर रही और उसकी भाभी का बयान दर्ज किया. एजेंसी सूत्र ने कहा कि पीड़िता की भाभी से पूछताछ की गई कि 14 सितंबर को कौन-कौन घर पर मौजूद थे, जिस दिन यह घटना हुई थी. उनसे पीड़िता की एक आरोपी के साथ कथित कॉल डिटेल्स के बारे में भी पूछताछ की गई.सीबीआई ने यह केस रविवार को केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद अपने हाथ में लिया था. इसके लिए अनुशंसा उत्तरप्रदेश सरकार ने की थी. मंगलवार को, सीबीआई की टीम ने बुलगड़ी गांव में छह घंटे से ज्यादा समय बिताया था और क्राइम सीन, पीड़िता को जलाए जाने वाली जगह और उसके घर का दौरा किया था.
ये भी पढ़ेंः कानपुरः दबंगों ने जमीनी विवाद में पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर
हाथरस के पीड़ित परिवार को संजय सिंह ने दिया न्यौता, कहा- मैं अपने आवास पर साथ रखने को तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)