लखनऊ, एजेंसी। सोशल मीडिया के माध्यम से देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यू-ट्यूब चैनल 'ब्लैक डे 5 अगस्त' पर हीर खान ने ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के लिए अशोभनीय टिप्पणी थी. हीर खान ने माता सीता पर कमेंट किया गया. इसके अलावा अयोध्या के बारे में भी कहा गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से हीर खान फरार हो गई थी. पुलिस उसे तेजी से खोज रही थी.
वायरल वीडियो में हीर खान यह भी कहती हैं कि उसे पुलिस का डर नहीं है, क्योंकि वह पिछले दो सालों से ऐसा कर रही हैं, अब तक पुलिस ने कुछ नहीं किया है. हीर खान कहती हैं कि वह खुद चाहती हैं कि पुलिस केस हो फिर वह बताएंगी कि वह क्या कर सकती हैं.
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र और अश्लील भाषा का उपयोग करते दिख रही थी. वीडियो का संज्ञान लेते हुए जनपद प्रयागराज के थाना खुल्दाबाद में मुकदमा दर्ज करके महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, सामने आए 5124 नए केस, जानें- मौत का आंकड़ा
कानपुर देहात के डीएम पर हाईकोर्ट ने लगाया पांच हज़ार का हर्जाना, पढ़ें पूरा मामला