यूपी: 15 अगस्त के दिन प्रदेश में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन-बस अड्डों पर सघन चेकिंग अभियान
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी अनहोनी को रोकने के लिये शासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. यही नहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुये अलर्ट घोषित किया गया है. इससे पहले 15 अगस्त को गड़बड़ी की आशंका को देखते हुये चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. बीते दिनों कुछ मीडियाकर्मियों के पास रिकॉर्डेड संदेश के जरिये समुदाय विशेष को भड़काने की कोशिश की गई थी. इस प्रकरण के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजार में सघन चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा 15 अगस्त को लेकर किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी. तमाम कार्यक्रम बेहद सादगी से मनाये जाएंगे. सोशल मीडिया के जरिये बीते दिनों वायरल हुये मैसेजेस पर नजर रखी जा रही है. पंद्रह अगस्त पर बड़ी संवेदनशीलता को लेकर यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है.
एडीजी ने आगे कहा कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों और दोनों पुलिस आयुक्तों को विशेष रूप से बेंगलुरू की घटना के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों को अयोध्या के आसपास के जिलों में कैंपिंग जारी रखने के लिये निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ें.
कानपुर: शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला तो पुलिस ने कहा- पहले डांस करके दिखाओ