Himachal Pradesh Yellow Alert: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर पारा माइनस डिग्री में चला गया है. मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं. राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. राजधानी शिमला में भी बादल छाए हुए हैं, साथ ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि कुफ़री नारकंडा व ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी हुई है, लेकिन शिमला शहर में अभी भी बर्फ़बारी का इंतज़ार है. सर्द मौसम व हवाओं के बीच 8 व 9 जनवरी को मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फ़बारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.


मौसम विभाग ने दी जानकारी


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 10 जनवरी तक राज्य भर में मौसम खराब रहेगा. विभाग ने 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.


कहां दर्ज हुआ सबसे काम तापमान


मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फ़बारी हो रही है. जिसके चलते हिमाचल में ठंड बढ़ गई है. शिमला का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि केलांग में प्रदेश का सबसे कम माइनस 9 डिग्री तापमान रहा.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें- पूरा अपडेट


UP Election 2022: 'यह केवल अपराधी नहीं पालते, आतंकवादी पालते हैं' बीजेपी सांसद बृजलाल का सपा पर आरोप