Omicron के खतरे के बीच हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर तक नहीं लगेंगी बंदिशें, सीएम जयराम ठाकुर ने बताई ये वजह
हिमाचल सरकार 31 दिसंबर तक बंदिशें लगाने के मूड में नहीं है क्योंकि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल एडवांस बुकिंग के साथ पूरी तरह पैक है.
Himachal Pradesh News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश के कई राज्यों में कर्फ्यू लग चुका है, लेकिन हिमाचल सरकार 31 दिसंबर तक बंदिशें लगाने के मूड में नहीं है. क्योंकि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थल एडवांस बुकिंग के साथ पूरी तरह पैक है. वहीं, 27 दिसंबर को सरकार अपने कार्यकाल के चार साल का जश्न मना रही है. जिसके लिए मंडी में बीजेपी पीएम की रैली की तैयारी कर रही है. इसलिए हिमाचल में ओमिक्रोन को लेकर कोई बंदिशें नहीं लगाई है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि ओमिक्रोन को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हिमाचल में अभी ओमिक्रोन के लक्षण नहीं मिले हैं. साथ ही एक्टिव मामले भी 400 के लगभग रह गए हैं. इसलिए कोई बंदिश नहीं लगाई गई हैं, लेकिन न्यू ईयर पर जुटने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कही ये बात
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया था कि हिमाचल की अधिकांश जनता को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी है, इसलिए सुरक्षा कवच के चलते संक्रमण फैलने की संभावना कम है. हिमाचल में एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न के लिए शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है. पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है लेकिन कोरोना के ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-