Himachal Pradesh Board HPBOSE Class 12th Result Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board Results 2022) 12वीं के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हुआ. एचपीबीओएसई बारहवीं के नतीजे (Himachal Pradesh Board Class 12th Result 2022) घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा (HPBOSE Class 12th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे (HPBOSE Class 12th Result 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही नीचे दिए लिंक से भी रिजल्ट (Himachal Pradesh Board 10th Result 2022 Declared) देख सकते हैं. बता दें कि एचपी बोर्ड 12वीं की टर्म टू परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच किया गया था. एग्जाम ऑफलाइन मोड में हुए थे.


ऐसा रहा इस बार का रिजल्ट –


हिमाचल प्रदेश बोर्ड बारहवीं के रिजल्ट (Himachal Pradesh Board HPBOSE Class 12th Result 2022) में इस बार कुल 93.91 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. अगर कुल कैंडिडेट्स की बात करें तो इस साल की एचपी बोर्ड परीक्षा में कुल 88013 कैंडिडेट्स बैठे थे जिनमें से 82342 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. यही नहीं कुल 3379 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आयी है.


कैसा था पिछले सालों का रिजल्ट –


अगर पिछले सालों के रिजल्ट की बात करें तो साल 2021-22 में 92.77 प्रतिशत और साल साल 2022-21 में रिजल्ट 76.07 प्रतिशत रहा था. इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार का रिजल्ट पिछले सालों में सबसे बेहतर गया है.


इस साल कुल 41344 छात्रों और 40998 छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यही नहीं इस साल कुल 88013 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल 327 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें:
UPPSC PCS Answer Key 2022: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इन सिंपल स्टेप्स से करें चेक 


राजस्थान में PT टीचर की बंपर नौकरियां, 5 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन, ये है लास्ट डेट