Himachal News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विषम है. जिला कांगड़ा (Kangra) के बड़ा भंगाल क्षेत्र में अक्सर किसी भी नागरिक के बीमार होने पर उसे परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी का समाधान करने के लिए एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इस्तेमाल होने वाला हेलीकॉप्टर (Helicopter) जीवन रक्षक बना है. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के निर्देश के बाद हेलीकॉप्टर से 69 वर्षीय कपूरी देवी को बड़ा भंगाल से एयरलिफ्ट कर टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा पहुंचा गया.


दरअसल, बड़ा भंगाल की रहने वाली कपूरी देवी करीब एक हफ्ते से बीमार चल रही थी. उन्हें खाने-पीने के साथ चलने-फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट के जाने की जरूरत थी. इस इलाके से मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए कई घंटे का पैदल सफर तय करना पड़ता है. जैसे ही हिमाचल प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां अपना हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश जारी किए. सुबह के वक्त हेलीकॉप्टर बड़ा भंगाल पहुंचा और यहां से कपूरी देवी को एयरलिफ्ट किया गया. 



सीएम सुक्खू ने डॉक्टरों को दिए ये निर्देश
फिलहाल, कपूरी देवी का इलाज टांडा हॉस्पिटल में चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कपूरी देवी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने टांडा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर को कपूरी देवी की सेहत पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, कपूरी देवी के परिवार ने भी मुख्यमंत्री का इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया है. कपूरी देवी के परिवार ने बताया कि अगर वक्त रहते सरकार यहां हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट की व्यवस्था ना करती तो कपूरी देवी की तबीयत और ज्यादा बिगड़ जाती. गौरतलब है कि इससे पहले भी बड़ा भंगाल जैसे दूरदराज के इलाकों से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मरीजों को लिफ्ट करता रहा है.


ये भी पढ़ें- आतिशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के खिलाफ जांच के आदेश दिए, दोषी अफसर के खिलाफ हो कार्रवाई