Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सरकारी स्कूल में 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने के कारण हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को होम आईसोलेट कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी ने स्कूल का दौरा भी किया है.


उन्होंने जहां विद्यार्थियों व अध्यापकों की काउंसलिंग की. वहीं संक्रमित होने की परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन चौधरी ने बताया कि वह खुद मौके पर गए थे और स्कूल प्रबंधन से स्थिति पर जानकारी ली. सभी संक्रमित बच्चों को होम आईसोलेट किया गया है. वह हर स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं.


देश में ओमिक्रोन के बढ़ रहें हैं मामले


देश भर में जानलेवा कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में इस खतरनाक और तेजी से फैलने वाले वेरिएंट के 236 मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालत खराब हैं. राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू है. बता दें कि ओमिक्रोन की चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. अब सवाल ये है क्या देश फिर से कोरोना पर सख्त नियमों की तरफ बढ़ेगा या सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी.


यह भी पढ़ें-


Watch: पतंग उड़ाने का शौक पड़ा भारी, हवा में पतंग के साथ उड़ा गया शख्स!


Omicron को लेकर दिल्ली से मुंबई तक दहशत, देश में अब तक 236 केस दर्ज, जानिए किस राज्य में कितने मामले मिले