HP High Court Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) में नौकरी (HP Jobs) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड थ्री, ड्राइवर, प्यून, प्रॉसेस सर्वर आदि कई पदों (Himachal Pradesh High Court Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों (HP High Court Recruitment 2022) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एचपी हाईकोर्ट (HP High Court Bharti 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hphighcourt.nic.in


 ये है आवेदन की लास्ट डेट –
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चालू है. अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो बिना देर किए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 444 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन 14 सितंबर से हो रहे हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं. बाकी पद के हिसाब से अन्य अर्हताएं भी हैं जो पूरी करनी होंगी.


आयु सीमा –
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. डिटेल्स जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 340 रुपए देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 190 रुपए की राशि देनी होगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट


DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI