HPPSC Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने आर्युवेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों (HPPSC AMO Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Himachal Pradesh Sarkari Naukri) पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एचपीपीएससी (HP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – hppsc.hp.gov.in


ये है आवेदन की लास्ट डेट –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (HPPSC Ayurvedic Medical Officer Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 100 एएमओ पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2022 है. आवेदन शुरू हो चुके हैं, आप भी इच्छुक हों तो बिना देर लगाए अप्लाई कर दें.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्युवेद में डिग्री हो साथ ही उसके पास कम से कम इस क्षेत्र में पांच साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 55 साल तय की गई है.


आवेदन शुल्क कितना है –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए फीस देनी होगी. महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.


ऐसे करें अप्लाई –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpssc.hp.gov.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन नाम के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रजिस्टर करें और एप्लीकेशन प्रॉसेस पूरा करें.

  • अब सभी डिटेल्स भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.


चाहें तो रिफरेंस के लिए एक प्रिंट निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Job Alert: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकले 1033 पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से जल्द करें अप्लाई 


Jharkhand SSC Recruitment 2022: झारखंड SSC ने लैब असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI