Himachal Pradesh School Reopened: पहली से 12वीं तक की क्लास शुरू, छोटे बच्चों में दिखा खूब उत्साह
School Reopened: हिमाचल प्रदेश में आज से दोबारा स्कूल खुल गए हैं. काफी समय बाद स्कूल आने पर बच्चों में उत्साह दिखा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है.
School Reopened in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में आज से दोबारा रौनक लौट आई है. पहली से बारहवीं तक के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर स्कूल में माइक्रो प्लान बनाया गया है. स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पूर्व की तरह रोक रहेगी. स्कूलों में मिड डे मील भी अभी नहीं परोसा जाएगा. शीतकालीन स्कूलों में आज से पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है.
स्कूल खुले मगर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ
केंद्रीय विद्यालय जाखू भी छोटे बच्चों की चहल पहल से चहक उठे हैं. स्कूल में कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा. प्रिंसिपल मोहित गुप्ता ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद स्कूलों का खुलना खुशी का विषय है. स्कूल में भीड़भाड़ से बचने के लिए पचास प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों की कक्षाएं लगाई जाएंगी. छुट्टी के समय भी भीड़भाड़ से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से जारी एसओपी को लागू किया जा रहा है ताकि महामारी से बचाव किया जा सके. टीचर कक्षाओं में बच्चों को मास्क पहनने, हाथ धोने और सैनेटाइजेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
माता पिता को भी छोटे बच्चों में जागरुकता फैलाने का लगातार आग्रह किया जा रहा है. जाखू में बर्फ अभी नहीं पिघली है. इसलिए कक्षाओं में ठंड से बचाव के लिए हीटर लगाए गए हैं. स्कूल आने पर पहले दिन छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों ने बताया कि स्कूल में काफी समय बाद दोस्तों से मुलाकात हुई है. अब पढ़ाई में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने प्रार्थना की कि कोरोना महामारी से जल्द निजात मिले ताकि इसी तरह स्कूल आकर पढ़ाई कर सकें.
Coronavirus: 'भारत में कोरोना से 30 लाख लोगों की मौत हुई', इस दावे पर सरकार ने दिया ये जवाब