Kinnaur Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही कई इलाकों में बर्फ़बारी हुई है. बर्फ़बारी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. हिमाचल में हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन बेशक बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, मगर सैलानी इसका जमकर आनंद ले रहे हैं. शुक्रवार शाम मनाली शहर में इस सीजन का पहला स्नोफॉल हुआ. देश के कोने-कोने से मनाली पहुंचे सैलानियों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि मनाली के सोलंगनाला में बर्फ़बारी के बीच पर्यटक फँस भी गए. जिनको पुलिस ने कड़ी मस्कत के बाद निकाला. तापमान गिरने से रोहतांग शिशु व मनाली में नदी नाले जम गए हैं.
किन्नौर में जमकर हुई बर्फबारी
सबसे ज़्यादा बर्फ़बारी किन्नौर जिला में देखने को मिली. किन्नौर के मध्यम व ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फ़बारी हुई. किन्नौर में सबसे ज़्यादा निचार 10.2 सेंटीमीटर व कल्पा में 8.0 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. जबकि कुल्लू के कोटी व शिमला के नारकंडा में 4.0 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. इसी तरह पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान केलांग में -10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शिमला -0.1, मनाली -0.4, वकल्पा में -7.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ.
अगले तीन दिन तक शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन तक हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. लेकिन हिमाचल के लोगों को सर्दी के सितम से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक शिमला, सोलन, चंबा व किन्नौर ने शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इस के साथ ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में धुंध परेशान करेगी. उधर चंबा भरमौर में बर्फबारी के बाद लोगों की दिक्कतो में इज़ाफा हो गया है. खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को पीठपर उठाकर अभिभावकों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Update: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी, हरियाणा और हिमाचल में इतने नए मामले आए सामने