Himachal Pradesh: IGMC में छुट्टी पर गए 152 डॉक्टर, 18 मार्च तक नहीं आएंगे हॉस्पिटल, जानें क्या है वजह
Shimla News: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के 152 डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं. ये डॉक्टर 18 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे. इससे पहले इससे पहले 155 डॉक्टर 8 फरवरी को छुट्टी से वापस लौट आए हैं.
![Himachal Pradesh: IGMC में छुट्टी पर गए 152 डॉक्टर, 18 मार्च तक नहीं आएंगे हॉस्पिटल, जानें क्या है वजह 152 doctors of Indira Gandhi Medical College on leave till March 18, know the reason ann Himachal Pradesh: IGMC में छुट्टी पर गए 152 डॉक्टर, 18 मार्च तक नहीं आएंगे हॉस्पिटल, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/87bbff1289162f11531e0f94bc9f157b1707539210915743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की गिनती प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में होती है. यहां प्रदेश के चार जिलों से लोग बड़ी संख्या में इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. अगर आप भी आईजीएमसी अस्पताल जाकर इलाज करवाने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दूसरे बैच के डॉक्टर शनिवार से छुट्टी पर चले गए हैं. इस बैच के 152 डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं. यह डॉक्टर 18 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में शिमला, सोलन, मंडी, किन्नौर और कुल्लू जिला के लोग बड़ी संख्या में इलाज के लिए पहुंचते हैं.
18 मार्च के बाद छुट्टी पर नहीं जाएंगे डॉक्टर
इससे पहले 155 डॉक्टर 37 दिनों की छुट्टी से अस्पताल लौट आए हैं. शुक्रवार को कॉमन डे होने के कारण सभी डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहे, जबकि दूसरे बैच के डॉक्टर छुट्टी पर चले गए. जानकारी के अनुसार, बीते साल अस्पताल में दिसंबर महीने में एक-एक हफ्ते की छुट्टियां डॉक्टरों को मिल चुकी हैं. इसके बाद उन्हें समर और विंटर वैकेशन दी जा रही हैं. आज से छुट्टी पर जाने वाला डॉक्टरों का अंतिम बैच है. 18 मार्च के बाद कोई भी डॉक्टर छुट्टी पर नहीं जाएगा.
दो अलग-अलग बैच में छुट्टी पर जाते हैं डॉक्टर
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि आज से डॉक्टरों के अगले बैच की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं. इससे पहले 8 फरवरी को पहले बैच के डॉक्टर छुट्टी से वापस लौट आए हैं. यह 37 दिनों की छुट्टियों पर गए थे. डॉक्टर को अलग-अलग शिफ्ट में छुट्टी पर भेजा जाता है. इस दौरान यह भी खास ध्यान रखा जाता है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को इलाज की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन, प्रदेश भर में शोक की लहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)