Kinnaur Flood: किन्नौर में अचानक आए 'फ्लैश फ्लड' में बह गईं 25 गाड़ियां, सामने आया डरा देने वाले खौफनाक मंजर का वीडियो
चंबा के बाहर अब जिला किन्नौर के सांगला में फ्लैश फ्लड ने जमकर तबाही मचाई. इसमें देखते ही देखते हैं 25 गाड़ियां बह गई. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
Flash flood in Kinnaur: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. वीरवार को जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला में सुबह 6:30 पर फ्लैश फ्लड ने तबाही ला दी. यह घटना सांगला वैली से करीब 5 किलोमीटर दूर कामरु गांव में पेश आई. जानकारी के मुताबिक, फ्लैश फ्लड की वजह से करीब 25 गाड़ियां बह गई. हालांकि घटना के वक्त कोई वहां मौजूद नहीं था. ऐसे में नुकसान होने से टल गया.
फ्लैश फ्लड में बह गई गाड़ियां
फ्लैश फ्लड की वजह से पानी का बहाव इतना तेज था कि पूरा मलबा सड़कों पर आ गया. पानी के बहाव में कई गाड़ियां बहती नजर आई और मलबे की चपेट में आने से गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा. फ्लैश फ्लड की वजह से सेब के बगीचे को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा मटर की फसल भी तबाह हो गई है. इसके बाद सभी स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. लोग अपने घरों में घुसे मलबे को निकालने में लगे हुए हैं. इसके अलावा सड़क से भी मिट्टी को हटाया जा रहा है, ताकि पानी और ज्यादा तबाही न कर सके. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. इससे पहले बुधवार को जिला चंबा के सलूनी में फ्लैश फ्लड ने भारी तबाही मचाई थी.
मौसम विज्ञान केंद्र का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से भारी नुकसान हो चुका है. नुकसान का आकलन करने के लिए इन दिनों केंद्रीय टीम भी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है. केंद्र से आई तीन अलग-अलग टीमें प्रदेश भर में नुकसान का जायजा ले रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर के साथ अन्य इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा फ्लैश फ्लड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को एहतियात करने की अपील की गई है.