Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. शिमला से करीब 23 किलोमीटर दूर शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धामी में 16 मील पर एक पांच मंजिला निजी इमारत ढह गई. गनीमत यह रही कि किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस पांच मंजिला बिल्डिंग में पहले लॉ कॉलेज के छात्र रहते थे, जिनसे करीब एक हफ्ते पहले बिल्डिंग में दरारें पड़ने के बाद खाली करवा लिया गया था. हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग एक निजी पेइंग गेस्ट हाउस था.


‘बिल्डिंग के साथ में प्लॉट काटने से पड़ी दरारें’
निजी पेइंग गेस्ट हाउस की पांच मंजिला बिल्डिंग के पास प्लॉट काटे जाने की वजह से इसमें दरारें पड़ गई थीं. इससे पास स्थित पहाड़ी भी पूरी तरह दरक गई थी. यही नहीं इसके पास स्थित धामी डिग्री कॉलेज के नजदीक भी दरारें आ गई हैं. गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज की इमारत ढहे ढांचे के ठीक ऊपर है. कॉलेज के तरफ जाने वाली सड़क पर भी चौड़ी दरारें आ गई हैं.


शनिवार दोपहर करीब 12.45 बजे बालूगंज थाना इलाके के 16 मील से आगे गलोग की ओर यह हादसा हुआ है. हादसे से पहले बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था. वहीं बिल्डिंग गिरने की वजह से वहां धूल का जबर्दस्त गुब्बार छा गया. आसपास के इलाके में काफी देर तक धूल का गुब्बार छाया हुआ दिखाई दिया.



‘हादसे का वीडियो भी आया सामने’
पांच मंजिला बिल्डिंग के जमींदोज होने का एक वीडियो भी सामने आया है. वहां मौजूद एक शख्स ने गिरती हुई बिल्डिंग का वीडियो बना लिया. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकंड में बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. बिल्डिंग के गिरते ही धुल का गुब्बार छा गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी वहां मौके पर पहुंचा.  


यह भी पढ़ें: HP News: बीजेपी की सुक्खू सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश! 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग