Himachal Pradesh News: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियां तैनात की हैं, जिनमें  6,700 जवान शामिल हैं. इसमें सीआरपीएफ की  15 कंपनियां भी शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव 12 नवंबर को होना है.


हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव कार्यालय ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 67 कंपनियों की मांग की थी. साल 2017 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में सीएपीएफ की 65 कंपनियों को तैनात किया गया था. हिमाचल विधासभा का चुनाव 12 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 55 लाख 74 हजार 793 मतदाता वोट डालेंगे.


हर पांच साल में हिमाचल में हुआ है सत्ता परिवर्तन
हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा, इसके बाद जनसभाएं और अन्य प्रचार भी बंद हो जाएंगे. केवल डोर-टू-डोर प्रचार होगा. हिमाचल चुनाव के नतीजों के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. प्रदेश में बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के साथ है. राज्य में पिछले करीब साढ़े तीन दशक से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन देखा गया है.


चुनावों के मद्देनजर तमाम पार्टियों के नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को हमीरपुर के सुजानपुर में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को शिमला ग्रामीण के बनूटी में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुछे निष्पक्ष मतदान से कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया लेकिन जेपी नड्डा को कैसे चुना गया कोई नहीं जानता. बीजेपी में लोकतंत्र जैसी कोई चीज नहीं है.


यह भी पढ़ें: Himachal Election 2022: मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- कांग्रेस के वादे जुमले नहीं...सभी करेंगे पूरे