Bal Vidhansbha Himachal: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून का दिन ऐतिहासिक होगा. देश के भविष्य बच्चे इस दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा (Himachal Pradesh Vidhansabha) में विधायकों की भूमिका निभाएंगे. यही नहीं, यह बच्चे विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के साथ विधानसभा सदन में अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इस ऐतिहासिक बाल सत्र का आयोजन विश्व बाल श्रम दिवस (World Child Labour Day) के मौके पर किया जा रहा है. इससे पहले बाल सत्र का आयोजन राजस्थान विधानसभा में हुआ था. राजस्थान के बाद हिमाचल प्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है, जहां इस ऐतिहासिक सत्र का आयोजन हो रहा है.


इन राज्यों के बच्चे बनेंगे विधायक


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इस ऐतिहासिक बाल सत्र के लिए हिमाचल के साथ आठ अन्य राज्यों के बच्चे भी भाग लेंगे. यह बच्चे हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. बाल सत्र में भाग लेने के लिए सरकारी, गैर सरकारी और स्कूल न जाने वाले 1 हजार 085 बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए थे. इन बच्चों ने नियमों के मुताबिक अपना वीडियो बनाकर पंजीकरण किया था. इसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई थी. इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम और बिहार के बच्चों ने भी हिस्सा लिया है.


1 हजार 085 बच्चों ने किया था आवेदन


बाल सत्र के लिए चयनित किए गए 68 बच्चों को तय प्रक्रिया के तहत चुना गया है. चयन प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया था. पहले भाग में वीडियो क्राइटेरिया पूरा करने वाले 585 बच्चों का चयन हुआ. दूसरे चरण में बच्चों की अभिव्यक्ति के आधार पर 285 बच्चों को चाइल्ड पैनल ने चुना. इसके बाद इन 285 बच्चों में से अंतिम चरण में 68 बच्चों की का चयन किया गया है. अब बाल सत्र के दौरान बच्चे विधानसभा में अलग-अलग पदों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.


कुल 68 बच्चों का हुआ है चयन


इस चयन प्रक्रिया के वक्त बच्चों ने कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी और अहम सुझाव साझा किए. बच्चों ने हिमाचल में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं के लिए करियर, हिमाचल के किसानों की साझेदारी मार्केटिंग, खेलों को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक खेल प्रतियोगिताएं, ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने, राज्य में बसों की बेहतर सुविधा और शिक्षा में सुधार के बारे में विस्तृत चर्चा की. इस प्रक्रिया के बाद ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इस बाल सत्र के लिए 68 बच्चों का चयन किया गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 12 जून का दिन ऐतिहासिक होने वाला है.