Shimla: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं. इन इस चुनाव में 34 वार्डों में 86 हजार 650 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. प्रदेश में इस बार 10 हजार 692 मतदाता भी हैं. शहर में कुल 149 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस-बीजेपी के साथ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. संभावित उम्मीदवार पार्टी टिकट पाने के लिए लगातार लॉबिंग में जुटे हुए हैं.


मतदाताओं की कुल संख्या 86 हजार 650


नगर निगम शिमला में अपने मत का इस्तेमाल करने वाले 86 हजार 650 मतदाताओं में से 45 हजार 544 पुरुष और 41 हजार 106 महिला मतदाता हैं. शिमला में सबसे बड़ा वॉर्ड संजौली चौक है. इस वॉर्ड में 4 हजार 062 मतदाता हैं, जबकि मल्याणा सबसे छोटा वॉर्ड है. इस वार्ड में सिर्फ 962 मतदाता ही वोट डालेंगे. इससे पहले 6 मार्च को जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई मतदाता सूची में 75 हजार 958 मतदाता थे. अब मतदाताओं की संख्या 10 हजार 692 बढ़ गई है. प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 86 हजार 650 हो चुकी है.


किस वार्ड में कितने मतदाता है?


भराड़ी- 2443, रूलदुभट्टा- 3746, कैथू- 2840, अनाडेल- 3027, समरहिल- 2315, टूटू- 2430, मज्याठ- 1664, बालूगंज- 1941, कच्चीघाटी- 2524, टूटीकंडी- 3030, नाभा- 2280, फागली- 2735, कृष्णानगर- 3682, राम बाजार- 2678, लोअर बाजार- 2191, जाखू- 1729, बेनमोर- 2060, इंजनघर- 3091, संजौली चौक- 4062, अपर ढली- 1439, लोअर ढली- 2185, शांति विहार- 2105, भट्टाकुफर- 1136, सांगटी- 3505, मल्याना- 962, पंथाघाटी- 2395, कसुम्पटी- 2607, छोटा शिमला- 3124, विकासनगर- 2965, कंगनाधार- 1911, पटयोग- 2692, न्यू शिमला- 2528, खलीनी- 3670 और कनलोग- 2958.


कौन-सा वॉर्ड किसके लिए रिजर्व?


भराड़ी- ओपन, रूलदुभट्टा- महिला, कैथू- महिला, अनाडेल- अनुसूचित जाति महिला, समरहिल- ओपन, टूटू- महिला, मज्याठ- महिला, बालूगंज- ओपन, कच्चीघाटी- महिला, टूटीकंडी- महिला, नाभा- अनुसूचित जाति महिला, फागली- अनुसूचित जाति, कृष्णानगर- अनुसूचित जाति, राम बाजार- महिला, लोअर बाजार- महिला, जाखू- ओपन, बेनमोर- ओपन, इंजनघर- ओपन, संजौली चौक- महिला, अपर ढली- ओपन, लोवर ढली- महिला, शांति विहार- महिला, भट्टाकुफर- ओपन- सांगटी- ओपन, मल्याना- महिला, पंथाघाटी- महिला, कसुम्पटी- महिला, छोटा शिमला- ओपन, विकासनगर- अनुसूचित जाति महिला, कंगनाधार- ओपन, पटयोग- ओपन, न्यू शिमला- महिला, खलीनी- अनुसूचित जाति महिला और कनलोग- ओपन.


ये भी पढ़ें:- HPU Convocation: 18 अप्रैल को पहली बार हिमाचल दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, HPU के 200 मेधावियों को करेंगी सम्मानित