Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की भारी बारिश में सरकार का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. बारिश के कारण कई लोगों की जानें गई. इसके अलावा कई घायल और लापता भी बताए जा रहें हैं. बाढ़ की वजह से आम जनता की निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है. हिमाचल सरकार ये अनुमान लगा रही है कि इस प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश में चार हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान किया है.
बारिश के कारण 88 लोगों की गई जान
हिमाचल सरकार की आकड़े की माने तो, राज्य में बारिश के कारण 88 लोगों की जान चली गई है, जबकि 16 लोग लापता हैं और 100 घायल हुए हैं. राज्य भर में 492 जानवरों की मौत हो चुकी है. इस प्राकृतिक मार से राज्य को अब तक चार हजार करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है. हालांकि वास्तविक नुकसान के आकलन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. यह कमेटी नुकसान का सही आकलन करेगी. फिलहाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक हिमाचल को तीन हजार करोड़ रुपए से चार हजार करोड़ रुपए तक के नुकसान की बात कही है.
जनता के लिए एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश में अभी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों को गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा नदी-नालों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए इनके आसपास न जाने की भी हिदायत दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो प्रदेश भर में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम खुलेगा और आम जन जीवन वापस पटरी की तरफ लौटेगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से शिमला में बीते पांच दिनों से पेयजल संकट पैदा हो चुका है. लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.