हिमाचल विधानसभा सचिवालय में पेश हुए BJP के 9 विधायक, आसन की अवमानना का मिला है नोटिस
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की ओर से भाजपा के नौ विधायकों को 14 फरवरी को नोटिस दिया गया था. भाजपा विधायकों ने व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर इसका जवाब दे दिया है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नौ विधायकों को नोटिस दिया गया था. यह नोटिस विधायकों को 14 मार्च को मिला. इस नोटिस का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहले सभी विधायकों के साथ बैठक की और फिर विधानसभा सचिवालय स्पीकर अध्यक्ष के कक्ष में पेश होकर व्यक्तिगत तौर पर इसका जवाब दे दिया है.
सत्तापक्ष के सदस्य अजय सोलंकी ने दी है शिकायत
इस संबंध में कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी थी. इस शिकायत में भाजपा के नौ विधायकों विनोद कुमार, हंस राज, सुरेंद्र शौरी, सतपाल सिंह सत्ती, विपिन सिंह परमार, दीप राज, त्रिलोक जमवाल, लोकेंद्र कुमार और इंद्र सिंह गांधी के खिलाफ शिकायत दी थी.
इन पर आरोप लगाया गया है कि बजट सत्र के दौरान 28 फरवरी को इन सभी विधायकों ने विधानसभा के कार्यवाही को बाधित किया और अध्यक्ष के आसन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और नारेबाजी की यह सदन की अवमानना है. सत्तापक्ष के सदस्य अजय सोलंकी की शिकायत पर विधानसभा सचिवालय की ओर से भाजपा के नौ विधायकों को नियम 79 के तहत नोटिस दिया गया था.
हिमाचल विधानसभा सचिवालय में पेश हुए भाजपा के नौ विधायक, आसन की अवमानना का मिला है नोटिस@ABPNews @Vipinparmarbjp @BJP4Himachal #HimachalPradesh pic.twitter.com/3ZNNnYijFQ
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) March 18, 2024
हम करते हैं आसन का पूरा सम्मान- परमार
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के चेंबर में पहुंचकर भाजपा विधायकों ने इस नोटिस का जवाब दिया. नोटिस का जवाब देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक विपिन सिंह परमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने 14 मार्च को यह नोटिस मिला था. इसका विस्तृत जवाब सभी विधायकों ने स्पीकर के चेंबर में जाकर दे दिया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक आसन का सम्मान करते हैं और विधानसभा अध्यक्ष के जरिए ही प्रदेश के मुद्दे उठते हैं. उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक उन्होंने नोटिस का जवाब दे दिया है. अब विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार है.