9 Years Of Modi Government: प्रतिभा सिंह की मोदी सरकार को नसीहत, कहा- 'जन विरोधी निर्णय के लिए माफी मांगे BJP'
केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने इस कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया.
Himachal News: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दे रही है. वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने इस कार्यकाल को विफल करार दिया है.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) के 9 साल के शासन काल में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिस का जश्न मनाया जा सके. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से देश का युवा हताश और निराश है. भाजपा को अपने जन विरोधी निर्णय के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
'बीजेपी को माफ नहीं करेगी जनता'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि नोटबंदी और मनमाने ढंग से GST लागू करने जैसे तानाशाही फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया. इससे देश में 30 से 40 फीसदी बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि आम जनता और गरीब लोगों को अपना गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं से दो करोड़ नौकरियां का जो वादा किया गया, आज वह पूरा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने यह साबित कर दिया है कि उनका वादा पूरी तरह झूठा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा के नौ साल के शासनकाल में जिस प्रकार लोकतंत्र का हनन हुआ है, उससे देश भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी.
'मोदी सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Singh Patel) ने मीडिया संवाद में हिस्सा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किए थे, उससे बेहतर काम कर दिखाया है.
पटेल ने कहा कि देश में आज ऐसे अभूतपूर्व काम हुए, जिसके बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी. पहाड़ी राज्य होने की वजह से हिमाचल की विषमताएं कई ज्यादा हैं. बावजूद इसके हिमाचल प्रदेश की सूरत बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने कहा कि नौ साल का कार्यकाल निश्चित तौर पर ऐतिहासिक और जनता के लिए सुखद है. उन्होंने साल 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को प्रचंड बहुमत मिलने का भी दावा किया.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल में 72 घंटे तक खराब रहेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट